टूट गई थीं सिर की हड्डियां, अत्यधिक खून बहने से गई जान

अंसल स्थित सेलिब्रिटी गार्डेन के नौवें तल से संदिग्ध हालात में गिरी पूर्व कोस्टगार्ड स्नेहा की मौत अत्यधिक खून बहने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छत से गिरने से स्नेहा के सिर की सारी हड्डियां टूट गई थीं और लीवर क्षतिग्रस्त हो गया था। शरीर के भीतर ज्यादा खून बहने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अब इस दिशा में छानबीन कर रही है कि उसे धक्का दिया गया या वो खुद गिरी।

छानबीन में पता चला है कि स्नेहा ने रविवार सुबह मौत से पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी, जिसके कुछ देर बाद ही वह नौवें तल पर चली गईं थीं। कॉल डिटेल की पड़ताल में इसकी पुष्टि भी हुई है। वहीं पति अरविंद और जेठ की लोकेशन भी लखनऊ में नहीं पाई गई है। अब स्नेहा की मौत हादसा है, आत्महत्या है या फिर हत्या, यह पुलिस जांच से ही स्पष्ट होगा। उधर, सोमवार को स्नेहा के भाई सौरभ लखनऊ पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सौरभ स्नेहा के जेठ अजय के साथ खड़े रहे। सभी लोग चुप्पी साधे रहे।

दायां हाथ टूटा, पीठ पर खरोंच के निशान

छत से गिरने से स्नेहा का दायां हाथ टूट गया था। सीने में भी गंभीर चोट मिले हैं। इसके अलावा फेफड़ा फट गया था। पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की पैनल टीम ने फॉरेंसिक जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा है। उधर, स्नेहा के पीठ पर खरोंच के निशान भी पाए गए हैं, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस का मानना है कि छत से गिरने के कारण फर्श पर शरीर के रगडऩे से खरोच के निशान बने हैं।

फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य

रविवार देर रात में फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने छत पर भी जाकर छानबीन की। माना जा रहा है कि फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस उसे अपनी जांच रिपोर्ट में शामिल करेगी।  सीओ कैंट दुर्गेश कुमार सिंह के मुताबिक स्नेहा का शव उसके भाई और पति अरविंद के हवाले कर दिया गया है

फर्जी आइकार्ड पर कार्रवाई नहीं

स्नेहा के जेठ अजय के फ्लैट से पोस्टगार्ड का फर्जी आइकार्ड बरामद किया गया था, जो उन्हीं के नाम पर था। इस मामले में पुलिस ने अभी तक अजय से कोई पूछताछ करने की जहमत नहीं उठाई है। अजय ने फर्जी आइकार्ड क्यों बनवाया था और वह इसका इस्तेमाल कहां करते थे? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com