वर्ल्डकप 2019 का फाइनल अब तक के सबसे रोमांचक फाइनल मुकाबलों में से एक रहा. क्रिकेट का ‘मक्का’ कहे जाने लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्डकप 2019 का फाइनल नाखून चबा देने वाला था. रोमांच की पाराकाष्ठा वाले इस मैच में आखिर वो कौन-सा पल था जब न्यूजीलैंड की टीम से उसका सबसे बड़ा सपना ही टूट गया. मैच टाइ होने के बाद सुपर ओवर में 16 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद में दो रन चाहिए थे, मार्टिन गप्टिल स्ट्राइक पर थे और वो एक ही रन बना पाए. दूसरा रन लेने के चक्कर में गप्टिल रन आउट हो गए.

ये बिल्कुल वैसा ही था, जैसे पहले सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी का रन आउट होना था जिसकी वजह से टीम इंडिया मैच हार गई. और सबसे खाश बात ये है की महेंद्र सिंह धोनी को किसी और ने नहीं मार्टिन गप्टिल ने ही रन आउट किया था. और फिर जैसे ही वे खुद रन आउट हुए तो ट्विटर पर फैंस ने कह ही दिया ‘जैसी करनी-वैसी भरनी’. जब गप्टिल ने धोनी को रन आउट करके भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था अब वैसा ही उन्हीं के साथ हुआ है. लोगों ने लिखा कि उनका कर्म उन्हीं पर वापस आ गया. इसी के साथ रातभर ट्विटर पर #Karma ट्रेंड भी करने लगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal