संता : नहीं नहीं जहाँ पनाह रहम…

1. संता- सुहागरात कैसी रही???
बंता- बढ़िया रही… वैसे एक बात बताऊ, जिस तरह की
हरकते वो कर रही थी, मै चाहता तो
उसकी ले सकता था.

2. संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..
.
अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..
.
संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!!  मुझे बंदा ही रहने दो..

3. सरदार का बेटा : पापा आपको रास्ते में 100 और 500 का नोट पडा हुआ मिले तो आप  कौनसा उठाओगे ?
सरदार : Of course बेटा 500 का.
बेटा : इसीलिए हम सरदारों पे जोक बनते है…सिंधी  होता तो दोनों उठा लेता.

4. जब आप रोते हो तो कोई नहीं देखता.
जब आप टेंशन में हों तो कोई नहीं देखता.
जब आप दुःख में होते हो, तब भी कोई नहीं देखता.
लेकिन जब आप किसी
लड़की के साथ घूम रहे होते हो तो .
.
.
साला सारा मोहल्ला देख लेता है.

5. एक मासूम सी बीवी थी.

भैया, जोक तो ऊपर ही था.
वहीं हंस लेते, इतने नीचे काहे चले आए?

6. “शादी” यानि बिजली के दो तार जोड़ना
.
सही जुड़े तो प्रकाश ही प्रकाश
गलत जुड़े तो…
.
भड़ाभड़ भड़ाभड़

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com