शादी के बाद बच्चों के साथ एक संपन्न परिवार की उम्मीद करने वाले एक शख्स की दिल उस वक्त टूट गया जब उसने अपनी बीवी की अनोखी डिमांड सुनी। शख्स ने अपना दर्द बयां करते हुए बीवी से तलाक लेने का फैसला लिया है। शख्स की यह कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
शख्स ने लिखा है, ”मेरी बीवी को लगता है कि उसका पति स्मार्ट नहीं है और वह अपनी होने वाली संतान के लिए किसी स्पर्म डोनेटर की डिमांड कर रही है। वह किसी स्मार्ट और अट्रैक्टिव लड़के के स्पर्म से प्रेग्नेंट होना चाहती है।”
”मैं अपनी बीवी की ये बातें सुनकर हैरान था, मुझे समझ नहीं आ रहा मैं कैसे रिएक्ट करूं।” शख्स का कहना है कि उसकी अगर उसकी बीवी किसी अन्य शख्स के स्पर्म से गर्भवती होगी, तो मेरा उसके साथ रहना मुश्किल है। मेरा उससे अलग होना ही बेहतर है। मैं उससे तलाक ले लूंगा।”
बता दें, दोनों की शादी को तीन साल हो चुके हैं। शख्स का कहना है कि तीन साल की शादी के बाद बीवी के मुंह से ऐसी बात सुनना दिल को ठेस पहुंचाता है।