एक अहम मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। विराट ने इस मैच में भारतीय पारी को काफी सधे हुए अंदाज में संभाला और टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से सबसे अच्छी पारी खेली और इस विश्व कप का लगातार चौथा शतक भी लगाया।

विराट ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 232 मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने 33 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। अब विराट ने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के मामले में जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने वनडे में 32-32 बार ये खिताब अपने नाम किया था। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ये खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन पहले स्थान पर हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर के दौरान 62 बार ये कमाल किया था वहीं दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 48 बार ये उपलब्धि हासिल की थी। विराट इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
Most M.O.M Awards In Odis
-Sachin – 62
-Jayasuriya – 48
-Kohli – 33*
-Kallis/Ponting/Afridi – 32
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal