एक प्लेन क्रैश हो रहा था उसमे देश के कुछ महान लोग बैठे थे और केवल चार पैराशूट बचे थे तभी इन लोगो में पैराशूट की होड़ मच गयी सबसे पहले,
धोनी बोला : इंडियन क्रिकेट टीम को मेरी जरुरत है इसलिए एक पैराशूट ले रहा हूँ।
अनिल अंबानी : मै देश का सबसे अमीर आदमी हूँ इसलिए ये दूसरा पैराशूट लेके जा रहा हूँ।
राहुल : मम्मा और मनमोहन अंकल को मेरी जरूरत है इसलिए मै तीसरा पैराशूट लेके जा रहा हूँ ।
मोदी : ये आखिरी पैराशूट पिंकी को देते हुये इसे तुम ले जाओ आप देश का भविष्य हो।
पिंकी : सर आप भी आ जाओ…राहुल जीनियस तो मेरा बैग लेके कूद गया है ।
बिहार के क्रांतिकारी नेता दल की बैठक हो रही थी और विचार कर रहे थे
की बिहार को भारत से कैसे अलग किया जाये तभी एक उठा और बोला हम अगर बिहार को भारत से अलग कर भी ले तो विकास कैसे करेंगे बिहार का ।
थोड़ी देर बाद दूसरे नेता जी उठे और बोले मेरे पास एक तरकीब है अगर हम अमेरिका मे अटैक कर दे और हार जाए तो हमारे राज्य का विकास खुद ब खुद हो जाएगा।
सभी लोग बहुत खुश हो गए तालियाँ बजने लगी लेकिन संता खुश नहीं हुआ उससे कारण पूछा गया तो उसने कहा की अगर हम जीत गए तो अमेरिका का विकास हम कैसे कर पाएंगे ।