न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला 26 जून को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने अब तक छह-छह मुकाबले खेले हैं। न्यूजीलैंड अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। उसने पांच मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसका एक मैच बारिश में धुल गया था। वह 11 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है। पाकिस्तान को दो मैचों में जीत मिली है जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। पाकिस्तान पांच अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के रिकॉर्ड-
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत- न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में अब तक आठ बार टक्कर हो चुकी है। पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह बार कीवियों को पटखनी दी है। न्यूजीलैंड सिर्फ दो बार ही मुकाबला जीत सका है। न्यूजीलैंड का पाकिस्तान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 302 रन है जबकि पाकिस्तान का उच्चतम स्कोर 281 रन है। न्यूनतम स्कोर की बात करें तो पाकिस्तान ने 167 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर 166 रन है।
1983 वर्ल्ड कप- पाकिस्तान 11 रन से जीता
1983 वर्ल्ड कप- न्यूजीलैंड 52 रन से जीता
(1983 वर्ल्ड कप में टीमों ने आपस में दो-दो मैच खेले थे।)
1992 वर्ल्ड कप (लीग मैच)- पाकिस्तान 4 विकेट से जीता
1992 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल)- पाकिस्तान सात विकेट से जीता
1996 वर्ल्ड कप- पाकिस्तान 46 रन से जीता
1999 वर्ल्ड कप (लीग मैच) – पाकिस्तान 62 रन से जीता
1999 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल) – पाकिस्तान नौ विकेट से जीता
2011 वर्ल्ड कप- न्यूजीलैंड 110 रनों से जीता