आईसीसी विश्व कप 2019 के मुकाबले में भारतीय टीम जब मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसकी जर्सी का रंग बदला होगा. मैन इन ब्लू कही जाने वाली भारतीय टीम नीली जर्सी की जगह भगवा रंग की जर्सी में मैच खेलने के लिए उतरेगी.
भारतीय टीम को 30 जून को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेलना है और इस मैच में भारत अपनी नियमित नीली जर्सी की जगह नारंगी जर्सी पहनेंगी. वैसे पहले ऐसी खबर थी कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी बदली जर्सी में उतरेगी, अब यह साफ है कि वह सिर्फ मेजबान के खिलाफ ही बदली जर्सी में उतरेंगी.
बदलेगा टीम इंडिया की जर्सी का रंग जाने क्यों- आईसीसी द्वारा एक ही रंग की मिलती-जुलती जर्सी में खेलने वाली दो टीमों के मुकाबलों में यह नियम लागू किया गया है. भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान की जर्सी का रंग लगभग मिलता-जुलता ही है और यह सभी नीली जर्सी में खेलने वाली टीमें हैं. जबकि मैच के दौरान दर्शकों को किसी तरह का कोई भ्रम आदि ना हो इस वजह से इन मैचों के दौरान किसी एक टीम को अपनी वैकल्पिक (ऑल्टरनेट) जर्सी में उतरना पड़ेगा.