ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर, पाकिस्तान पर जीत के बाद भी भारत को फिर से झटका…

वर्ल्डकप में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी है. संडे को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने

शानदार बल्लेबाजी की और फिर अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को धूल चटा दी. टीम इंडिया के स्ट्राइक फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग के कारण आगामी 3 मैच नहीं खेल सकेंगे.कल के वर्ल्डकप के बीच मैच से कुमार बाहर चले गए थे, लेकिन अब पता चला है कि उनका ये खिंचाव गहरा है और वह अगले 2-3 मैच नहीं खेलेंगे. मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया कि भुवनेश्वर कुमार को अभी थोड़ी दिक्कत है, वह फिसल गए जिसकी वजह से उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आया है और ऐसा लगता है कि वह अगले दो या तीन मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. कोहली ने उम्मीद जताते हुए कहा कि लीग मैच के दौरान ही वे टीम के साथ जुड़ सकते हैं. भारत के लिए इस तरह से यह एक और दुःख की खबर है. इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए दूसरा बड़ा झटका यह लगा है और इससे पहले ओपनर शिखर धवन भी हाथ में चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं, वह कब वापसी करेंगे यह भी अभी तक साफ नहीं है, बीसीसीआई की तरफ से शिखर धवन के बैकअप के तौर पर ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया है. कल के मैच में उनके स्थान पर विजय शंकर को मौका दिया गया था. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com