नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो): जीएसटी काउंसिल भविष्य में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब घटा सकती है। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के चेयरमैन नजीब शाह ने कहा कि इस प्रणाली के तहत प्राप्त कर राजस्व और रायों को दिए जाने वाले मुआवजे का विश्लेषण करने बाद काउंसिल इस बारे में फैसला कर सकती है। नोटबंदी के बाद उद्योग जगत जीएसटी की प्रस्तावित दरों में कटौती की मांग कर रहा है। फिलहाल जीएसटी दरों के प्रस्तावित स्लैब 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं।