23 मई के दिन इतिहास रचने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 340 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 39,150 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी करीब 100 अंक बढ़त के साथ 11,745 के स्तर को पार कर गया. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही.