गिरिराज सिंह सबका साथ सबका विकास. मोदी है तो मुमकिन है.” ‘बिहार के लेनिनग्राद’ व ‘लिटिल मस्को’ जैसे नामों से जाने जाना वाले बेगूसराय को इस चुनाव में देश की ‘हॉट’ सीटों में से एक माना जा रहा है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार के तौर पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने शीर्ष फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अपना दांव खेला था. राजद ने अपने पुराने उम्मीदवार तनवीर हसन को एक बार फिर चुनावी मैदान में इस हॉट सीट पर उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया था.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal