इंग्लैंड ने महाकुंभ के लिए हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जेम्स विंस को भी टीम में जगह दी गई है. बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने मार्च में ही इंग्लैंड के लिए खेलने की पात्रता हासिल की है और अब तक तीन वनडे मैच ही खेले हैं.