पवित्र झरना, नहीं छू सकते जिसे पापी लोग…

भारत में कई खूबसूरत जगह हैं जिनके बारे में आपको शायद पता भी नहीं होगा. उन खूबसूरत जगहों में से एक की हम बात कर रहे हैं जिसमें एक खास बात है. हम एक पवित्र झरने की बात कर रहे हैं जो बहुत ही खास है. कहा जाता है इसकी खास बात ये है कि वो किसी भी पापी इंसान को छूता नहीं है. आइये जानते हैं उसके बारे में आगे. 

बद्रीनाथ से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वसुधरा झरना अपने आप में ही बेहद रहस्यमई है. इसकी मोतियों जैसे दिखने वाली जलधारा करीब 400 फीट ऊंचाई से गिरता है, लेकिन इसके नीचे जाने वाले हर इंसान के ऊपर या नहीं गिरता, इस झरने का पानी उनके ऊपर नहीं गिरता जो पापी हैं. ग्रंथों के मुताबिक यहां पंच पांडव में सहदेव ने अपने प्राण त्यागे थे. इसके बारे में कहा जाता है कि यदि इस झरने के पानी के बूंद आपके ऊपर गिरने लगे तो आप समझ जाएं कि आप एक पुण्य आत्मा है. इसी कारण से दूर दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं और इस अद्भुत और चमत्कारी झरने के नीचे खड़े होते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com