मायावती ने कहा कि सपा और रालोद के साथ उनका महागठबंधन विचारों का गठजोड़ है. यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अलावा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी सत्ता से उखाड़ फेंकने तक चुप नहीं बैठेगा. मायावती ने मिर्जापुर और चंदौली में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित संयुक्त महारैलियों में यह बात कही.