मोदी ने कहा कि यह चुनाव केवल सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि लोगों ने देश में एक बुलंद सरकार बनाने का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सपा-बसपा के बस में नहीं है कि वह आतंकवाद पर रोक लगा सके. ये तो गली के गुंडों को नहीं रोक सकते. 21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए यह चुनाव है. इसीलिए लोगों ने एक बुलंद सरकार बनाने का मन बना लिया है.”