पर्चे बंटवाने विवाद में आरोप-प्रत्यारोप का जारी है, वहीं इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि एक अखबार बांटने वाले को अखबार में इस पर्चे को डालकर बांटने के लिए पैसे दिए गए थे। उस समाचार पत्र विक्रेता ने बताया कि उसे 300 पर्चे अखबार में डालकर दिल्ली के योजना विहार और सविता विहार में बांटने के लिेए पैसे दिए गए थे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal