केजरीवाल ने शुक्रवार को राहुल पर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन, केरल में वाम दल, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में वापसी करते हैं तो इसके लिये कांग्रेस प्रमुख जिम्मेदार होंगे. दिल्ली में आगामी दो दिन बाद होने वाले मतदान से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. आप और कांग्रेस के बीच गठजोड़ को लेकर बातचीत में कोई फलदायी नतीजा नहीं निकलने के बाद दिल्ली में अब त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal