अनिल अंबानी की कंपनी पर 50,000 करोड़ का कर्ज, कार्रवाई शुरू, आरकॉम के खिलाफ दिवालिया…

अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई औपचारिक रूप से शुरू हो गई। बता दें कि दिवालिया कार्रवाई के दौरान रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ही कंपनी के कामकाज पर नजर रखता है।

आरकॉम पर 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज-

अनिल अंबानी की आरकॉम पर 31 बैंकों का करीब 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। आरकॉम ने सबसे अधिक कर्ज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लिया है। रिलायंस ने रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल का चयन करने के लिए तीन मई को बैठक भी की थी। एनसीएलटी की मुंबई बेंच में अगली सुनवाई 30 मई को होगी।

दो साल पहले बंद हुआ था आरकॉम का ऑपरेशन- 

कर्ज में डूबी आरकॉम का ऑपरेशन दो साल पहले ही बंद हो गया था। अनिल अंबानी चाहते थे कि वो स्पेक्ट्रम और दूसरे एसेट अपने भाई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को बेचें। लेकिन ये डील रद्द हो गई थी। कर्ज देने वाले बैंकों ने नया रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त करने के लिए दिवालिया कोर्ट एनसीएलटी में याचिका दायर की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com