बंगाल सुर्खियों में है. ममता ने मोदी के प्रति बेहद आक्रामक रवैया अख्तियार किया हुआ है. वहीं पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी लगातार पश्चिम बंगाल में डटे हुए हैं, लगातार रैलियां कर रहे हैं. 42 सीटों वाले इस राज्य में अब तक पांचों चरणों में हिंसा हुई है. इसी लड़ाई-झगड़े में पांच चरण और 25 सीटों का चुनाव निकल चुका है. बची हैं 17 सीटें, लिहाजा किसी को चैन नहीं है. राज्य में चुनावी घमासान आखिरकार हिंदू-मुसलमान तक आ पहुंचा है. बीजेपी को यहां बैठे-बिठाए जयश्रीराम का नया और ‘कारगर’ मुद्दा मिल गया है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal