हर महिला चाहती है कि वह अपने लुक के लिए पहचानी जाए और उसका लुक उसकी खूबसूरती को बढाने का काम करें. बात करें ऑफिस की तो लड़कियां वहां भी कुछ अलग ही रूप दिखाती हैं. यानि ऑफिस के अनुसार उनका लुक कैसा होना छाइये इसकी जानकारी हर महिला को होनी चाहिए. महिलाऐं अपने ऑफिस में डिफरेंट लुक पाना पसंद करती हैं. इसलिए आज हम आप महिलाओं के लिए कुछ ऐसी एक्सेसरीज की जानकारी लेकर आए है जिनकी मदद से आपको अपने लुक को डिफरेंट बना सकती हाँ. आइये जानते हैं उनके बारे में.
* रिस्टवॉच
ऑफिस में रिस्टवॉच पहनने से आपको एक अलग ही लुक मिलता है. ये प्रोफेशनलिज्म भी दिखाता है. आजकल छोटी और बड़ृी दोनों ही घड़ियां चलन में हैं.
* क्लच
हैंडबैग तो अक्सर ही ऑफिस ले जाती होंगी. लेकिन अब क्लच ट्राई कर के देखिए.
* ईयररिंग्स
छोटे ईयररिंग्स आपके ऑफिस लुक को और क्लासी बना देंगे. ऑफिस में बड़े ईयररिंग्स पहनने से बचें.
* फुटवेयर
आप लेदर के फुटवेयर ट्राई कर सकती हैं. साथ ही स्नीकर्स और पंप भी आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे. हील्स लेते समय ध्यान रखें कि चलने पर उसमें से आवाज ना आती हो.
* बेल्ट
वो जमाना गया जब बेल्ट सिर्फ जींस में ही लगाया जाता था. लेदर के पतले बेल्ट आप वन पीस पर भी ट्राई कर सकती हैं.