बीजेपी की अलाइंस पार्टनर शिवसेना ने श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद इसे भारत में भी लागू करने की मांग की है. शिवसेना की इस मांग को बीजेपी के ही दूसरे गठबंधन दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने खारिज कर दिया है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/RAM.jpg)