बादशाह ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की, जिसके बाद से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. साझा की गई तस्वीर में उनके परिवार के सदस्य कार के पास पोज देते नजर आ रहे हैं.

‘सैटर्टडे-सैटर्टडे’, ‘चुल’, ‘डीजेवाले बाबू’, ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ जैसे हिट गानों से अपनी एक खास पहचान बना चुके मशहूर रैपर बादशाह ने ‘रॉल्स रॉयस’ की रैथ कार खरीदी है. कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बादशाह ने अपनी खुशी प्रकट की और ‘गली बॉय’ स्टाईल में कहा, ‘अपना टाईम आ गया. बादशाह ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की, जिसके बाद से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. साझा की गई तस्वीर में उनके परिवार के सदस्य कार के पास पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में बादशाह ने लिखा, ‘यह काफी लंबा सफर रहा, परिवार में स्वागत है.’

‘रॉल्स रॉयस’ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ‘रैथ मोटर कार उनके लिए है, जिनमें एडवेंचर की कभी न बुझने वाली प्यास है.’ रैपर बादशाह बॉलीवुड फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि वे फिल्म को लेकर बहुत ही घबराए हुए हैं लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं. निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रही शिल्पी दासगुप्ता की यह फिल्म एक लाइफ एंटरटेनर है. निर्माता भूषण कुमार और महावीर जैन ने निर्देशक से निर्माता बने मृगदीप सिंह लांबा के साथ अभी तक बिना शीर्षक वाली इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal