NEW DELHI : तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता का सोमवार देर रात निधन हो गया। जयललिता ने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।जयललिता का पार्थिव शरीर चेन्नई के ‘राजाजी भवन’ में रखा गया है। अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रम राजाजी हॉल में पूरे किए जा रहे हैं। आज शाम 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
सोमवार रात से ही पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है। जयललिता के शोक में ज्यादा से ज्यादा समर्थक मुंडन करवा रहे हैं। इस बात से ही पता चलता है कि अम्मा राज्य पर ही नहीं लोगों के दिलों पर भी राज करती थीं।तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद चेन्नई में जनजीवन की रफ्तार धीमी पड़ती पड़ गई है। सुबह से शहर की सड़कें वीरान रहीं और सभी तरह की दुकानें बंद है।ऑटो रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन सेवा सड़कों से नदारद रहीं, जबकि कुछ निजी वाहनों को शहर के विभिन्न हिस्सों में चलते देखा गया। पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण स्थलों पर कड़ी निगरानी बरत रहे हैं।