बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. इस बीच भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर दिया. इस घटना के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से एअर इंडिया को 300 करोड़ का घाटा हुआ है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस कई दिनों तक बंद रखा था. इस कारण एअर इंडिया को यूरोप, गल्फ देशों और अमेरिका की फ्लाइट्स को डायवर्ट करके लंबा रूट लेना पड़ा.