राजनीति की दुनिया में कदम रखने से पहले जयललिता का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम था। जी हां, 60-70 के दशक में उनकी गिनती टॉप अभिनत्रियों में होती थी।
अपने फिल्म कॅरियर में जयललिता ने करीब 140 फिल्मों में काम किया। इसमें सर्वाधिक तेलुग़ु व तमिल फिल्में शामिल हैं। जहां तक जयललिता के बॉलीवुड में काम करने की बात है, तो उन्होंने एकमात्र हिंदी फिल्म इज्जत में काम किया था, जबकि 1962 में फिल्म मन मौजी में बतौर बाल कलाकार काम किया था।
इसमें उनका महज तीन मिनट का रोल था। इज्ज्त में जयललिता ने रोमांजिटक भूमिका निभाई थी। इसमें वो धर्मेंद्र के अपोजिट थीं। इस फिल्म में तनुजा भी अहम रोल में थीं। इज्जत में जयललिता पर कई रोमांटिक सॉन्ग फिल्माएं गए थे, उनमें से रुक जा जरा…गीत बहुत चर्चित हुआ था।