सोमवार को भालचंद यादव ने कांग्रेस के टिकट पर पर्चा दाखिल किया. लेकिन पर्चा दाखिला के बाद हुई जनसभा के दौरान भालचंद यादव ने मंच से ही कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए रुपए नहीं है. उन्होंने भीड़ में उपस्थित कार्यकर्ताओं से वोट मांगे और नोट बटोरना शुरू कर दिया. इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चुनाव आयोग इसे संज्ञान ले सकतो है. उनके आह्वान पर कार्यकर्ता और समर्थकों ने उन्हें रुपए पकड़ाना शुरू कर दिया. भाजपा से भी प्रवीण यादव ने पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिला के बाद आयोजित जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद रहे.
भालचंद यादव
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal