NEW DELHI: केंद्र के साथ चल रही अधिकारों की लड़ाई को लेकर केजरीवाल सरकार की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट 12 दिसंबर को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई विस्तृत तरीके से होनी चाहिए। इसलि अब 12 दिसंबर को पूरे मामले को सुना जाएगा।
वहीं दिल्ली सरकार की ओर से दलील गई है कि कुछ नई अर्जियां दाखिल की गई हैं जो इसी मामले से संबंधित हैं इस पर तुरंत सुनवाई को जरूरत है और गुहार लगाते हुए कहा कि अगली तारीख मंगलवार को ही रख लिया जाए।
अदालत ने उसकी मांग को खारिज कर दिया और 12 दिसंबर को आने के लिए कहा। इस पर केंद्र सरकार के वकील अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी सहमत थे। कोर्ट ने आगे कहा कि अगर किसी वजह से मामले की सुनवाई 12 को नहीं हो पाती है तो अदालत 13 दिसंबर को सुनवाई करेगी।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल नजीब जंग को राष्ट्रीय राजधानी का प्रशासनिक प्रमुख घोषित करने के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उप राज्यपाल नजीब जंग को दिल्ली का प्रशासनिक प्रमुख घोषित किया है।
इससे पहले भी दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच कई मुद्दों पर आमना-सामना हो चुका है। खासकर अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर।