अनुप्रिया वर्मा
, मुंबई। सलमान ख़ान और रोमानियन टीवी होस्ट यूलिया वंतूर की शादी की अटकलें काफी वक़्त से लग रही हैं, लेकिन अब यूलिया ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया कि सलमान और उनकी शादी का भविष्य क्या है।
कटरीना कैफ़ से अलग होने के बाद सलमान ख़ान का नाम यूलिया वंतूर से जुड़ा है। दोनों की रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ख़बरें आती हैं और बताया जाता है कि यूलिया सलमान की फ़ैमिली के बेहद क़रीब हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान को अपना अच्छा दोस्त भी बताया। मगर, शादी का नाम आते ही ये रिश्ता किसी मुकाम पर पहुंचता दिखाई नहीं देता। जागरण डॉट कॉम से बातचीत के दौरान यूलिया ने यह बात स्वीकार की है कि उनका इंडिया में बसने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह बात स्पष्ट की कि उन्हें अपने देश से बहुत प्यार है और वहां उनका अपना करियर है। उन्हें अपने काम से भी बेहद प्यार है। यूलिया रोमानिया में न्यूज़ एंकर, टीवी होस्ट भी हैं और अब वह इंडिया में अपना सिंगिंग टैलेंट एक्सप्लोर करना चाहती हैं, लेकिन वो अपने देश में अपने परिवार के साथ ही स्थाई तौर पर रहना पसंद करेंगी।
सलमान-शाह रूख़ ‘भाई-भाई’, लेकिन आमिर ख़ान हैं…
यूलिया के मुताबिक़, उन्हें अपने परिवार से बेहद लगाव है। यूलिया ने यह भी साफ़ किया कि वह बॉलीवुड में एक्टिंग को लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं हैं। उन्हें सिर्फ़ गानों में ही दिलचस्पी है। यह पूछे जाने पर कि शादी के बारे में उनकी क्या राय है, यूलिया ने कहा कि वो अपनी मर्ज़ी की मालिक हैं। उनके परिवार वालों ने उन्हें हमेशा इस बात की छूट दी है कि वो जब चाहें शादी कर सकती हैं। यूलिया की बातों से तो यही लगता है कि उनके ज़हन में फिलहाल शादी के अलावा सब कुछ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
