अस्पताल जाना किसे अच्छा लगता है. लेकिन अगर आपकी ख़राब हो गई है तो आपको अस्पताल में भर्ती होना ही पड़ता है. वैसे अस्पताल से सभी दूर रहना चाहते हैं लें क्या हो जब वहां की नर्स ही इतनी खूबसूरत हो कि आपका भी जाने का मन नहीं करता. आज हम ऐसी ही एक नर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप भी सोचेंगे कि आपको भी अस्पताल जाना चाहिए. आइये अजन्ते हैं उसके बारे में.
दरअसल, ताइवान में दांतों के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. और ये मरीज देश के किसी और डॉक्टर से नहीं, बल्कि 25 साल की डॉक्टर निंग चेन से अपना इलाज करवाना चाहते हैं. निंग चेन डेंटल नर्स हैं और सभी मरीज अपने दांतों की परेशानी लेकर उन्हीं के पास आ रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्यों, क्योंकि उन्हें दुनिया की ‘सबसे सेक्सी नर्स’ का खिताब दिया गया है.
ताइवान की रहने वालीं 25 साल की डेंटल नर्स निंग चेन को दुनिया की सबसे सेक्सी नजर का खिताब दिया गया है. निंग काफी खूबसूरत हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों की बदौलत उनके काफी फैंस हो गए हैं. आप भी देख सकते हैं उनकी ये खूबसूरती.