सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान्स पेश किए हैं। यह प्लान्स उन यूजर्स के लिए है जो Indian Premier League Twenty20 (IPLT20) के फैन्स हैं। यह स्पेशल टैरिफ वाउचर्स हैं जिसकी कीमत STV 199/201 और STV 499 है। इस बारे में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है। इस प्लान की मुख्य हाइलाइट की बात करें तो यह T20 मैच के क्रिकेट स्कोर्स और पर्सनलाइज्ड रिंग बैक सर्विस (PRBT) उपलब्ध कराएगी।
BSNL के IPLT20 प्लान्स की डिटेल:
PRBT सर्विस को यूजर्स खुद से चुन सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को MY BSNL Tune ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी। इसके अलावा यूजर्स को इन प्लान्स के तहत हर 15 से 20 मिनट में स्कोर के साथ क्रिकेट अलर्ट दिए जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को डाटा, कॉलिंग समेत ये सुविधाएं भी दी जाएंगी।
STV 199/201 और STV 499 की डिटेल्स:
इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी जिसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग शामिल होगी। इसके साथ ही यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, BSNL STV 499 प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। इसमें भी यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है।
वहीं, BSNL को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) से IFMC (इन फ्लाइट एंड मेरिटाइम कम्युनिकेशन) लाइसेंस मिल गया है। इस लाइसेंस के मिलने से BSNL अब इन फ्लाइट और वाटरवेज में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया करा सकेगा। BSNL ने यात्रियों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए Inmarsat के साथ पार्टनरशिप की है। BSNL ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।