श्रीलंका पुलिस के एक कमांडो ने गुरुवार को राजधानी में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आधिकारिक निवास की एक जांच चौकी पर अपने हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. श्रीलंका के अडा डेरना न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, कमांडो विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का सदस्य था और उसकी पहचान गोडाडेनियालगे दिलरुक्षा समरासिंघे (30) के रूप में की गई.
अलगामा का निवासी था कमांडो
पुलिस ने कहा कि वह अलगामा इलाके का निवासी था. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, समरासिंघे ने प्रधानमंत्री आवास टेंपल ट्रीज की जांच चौकी पर खुद को गोली मार ली. उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस को संदेह है कि उसने प्रेम प्रंसग के मामले को लेकर आत्महत्या की है.