वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के लोकप्रिय नेता जॉन की ने प्रधानमंत्री पद से सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया है। खबरों के अनुसार उन्होंने पारिवारिक कारणों के चलते ऐसा किया। इस्तीफा देते हुए जॉन की ने कहा कि 8 साल तक काम करने के बाद यह आगे बढ़ने का बिल्कुल सही समय है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह बेहद कठिन निर्णय है और मुझे नहीं पता अब मैं आगे क्या करूंगा। पार्टी और देश का नेता रहते हुए मेरे अनुभव शानदार रहे। पूर्व मेरिल लींच करेंसी लीडर जॉन की ने हाल ही में प्रधानमंत्री रहते अपने कार्यकाल के 8 साल पूरे किए थे वहीं केंद्र की राइट पार्टी के नेता के रूप में उन्हें 10 साल पूरे हुए थे।
उनके इस्तीफे के बाद अब बिल इंग्लिश को देश के नए पीएम के रूप में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। की ने इस्तीफा देते हुए इस बात की तरफ इशारा किया कि वो अब अपना वक्त पत्नी और परिवार के साथ बिताएंगे।
उन्होंने कहा, यह आसान होगा अगर मैं यह कहूं कि मैंने यह निर्णय पूरी तरह से मेरी निजी और पारिवारिक जिंदगी को फिर से पाने के लिए लिया है। हालांकि यह एक बड़ा कारण है इस्तीफे का लेकिन इसके अलावा और भी कई अन्य कारण है। मैंने पिछले कई सालों से देखा है कि इस स्थिति में कई नेता हैं जो यह निर्णय लेने में असमर्थ रहे हैं। मैं समझ सकता हूं ऐसा क्यों था क्योंकि यह एक कठिन काम है छोड़ने के लिए।
राजनीति में जॉन की का प्रवेश काफी देर से हुआ और 2002 में वो संसद पहुंचे। इसके बाद 2008 में लेबर पार्टी के शासन को खत्म करते हुए वो देश के नए प्रधानमंत्री बने। 55 वर्षीय जॉन की 19 नवंबर 2008 को न्यूजीलैंड के 38वें प्रधानमंत्री चुने गये थे।