अक्षय कुमार की केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में ही कमाल कर दिखाया है। अभी रविवार का दिन बाकी है ऐसे में माना जा रहा है फिल्म एक बड़ी हिट साबित होने जा रही है। होली के दिन रिलीज हुई केसरी ने साल की बंपर ओपनिंग दी है। अक्षय कुमार के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा था अब इस साल उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की है। वहीं कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज के एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, केसरी ने शनिवार को 19-20 करोड़ का कलेक्शन किया है। तीन में फिल्म 57-58 करोड़ जुटाने में कामयाब रही है। हालांकि तीन दिन की कमाई की तुलना करें तो केसरी, टोटल धमाल से थोड़ी पीछे रह गई है। टोटल धमाल ने 62 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। मेट्रो शहरों में फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है हालांकि दक्षिण भारत और पश्चिम बंगाल में फिल्म का कलेक्शन संतोषजनक नहीं रहा।
फिल्म की कहानी सारागढ़ी में 21 सिख योद्धाओं की है जिन्होंने 10 हजार आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। केसरी को देश में कुल 3,600 स्क्रीन और विदेशों में इसे कुल 600 स्क्रीन मिले हैं। कुल मिलाकर फिल्म 4,200 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जबकि फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है।
वहीं एक महीने पहले 22 फरवरी को रिलीज हुई टोटल धमाल ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर ‘धमाल’ मचा रखा है। एक महीने बाद हालांकि फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ी है लेकिन कई सिनेमाघरों में ये अभी भी टिकी है। टोटल धमाल ने शुक्रवार तक 147 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। शनिवार के आधिकारिक आंकड़े अभी नहीं आए हैं ऐसे में अनुमान है कि फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई होगी।
टोटल धमाल में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, ईशा गुप्ता, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है।