इंडियन क्रिकेट लीग सीजन-12 का दूसरा मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। एक तरफ जहां कोलकाता दो बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी है, तो वहीं पिछले साल की रनरअप हैदराबाद की मजबूती का लोहा पूरी दुनिया जानती है। दोनों ही टीमें कई ऐसे नामी सितारों से भरी पड़ी है जिनका क्रिकेट के मैदान पर बड़ा नाम है।
कब-कहां-कैसे देखें कोलकाता-हैदराबाद का मैच:
हैदराबाद बनाम कोलकाता के बीच पहला मुकाबला आज यानी 24 मार्च (रविवार) को खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच
भारतीय समयानुसान यह मुकाबला शाम चार बजे खेला जाएगा।
कहां होगा मैच
हैदराबाद बनाम कोलकाता के बीच पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
हैदराबाद बनाम कोलकाता के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।
कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
हैदराबाद बनाम कोलकाता के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कालोर्स ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्यूर्सन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।