इंडियन क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने विराट कोहली की बैंगलोर को 7 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही चेन्नई ने सीजन-12 में जीत के साथ अपना खाता खोला है। टीम की इस जीत में भारतीय स्पनिर हरभजन सिंह ने अहम रोल अदा किया।
आईपीएल 2019 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के उम्रदराज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी का कहर बरपाया। भज्जी ने बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
उन्होंने बैंगलोर के तीन सबसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हरभजन सिंह ने कप्तान कोहली समेत, मोइन अली और 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का विकेट चटकाया।
बैंगलोर की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे विराट कोहली का विकेट ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ही लिया। उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विराट ने जडेजा को कैच थमा दिया।
इसके बाद हरभजन ने अपनी ही गेंद पर मोइन अली का कैच पकड़ा और उसके बाद उन्होंने डीविलियर्स को जडेजा के हाथों आउट कराया।