NATIONAL INVESTIGATION AGENCY ने TAMIL NADU के MADURAI में अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर आतंकी संगठन अल-कायदा के कथित आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अल-कायदा के तीन आतंकियों के बारे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा है कि ये तीनों आतंकी देश के 22 प्रतिष्ठित लोगों को मारने के लिए भारत में आए थे। 22 नामों में एक पीएम मोदी भी इन आतंकियों के निशाने पर थे।
पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान एम. खरीम, आसिफ सुल्तान मुहम्मद और अब्बास अली के रूप में की गई है। पुलिस ने खरीम को उस्माननगर, आसिफ सुल्तान को जीआर नगर और अब्बास अली को इस्मालीपुरम से गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास मिले विस्फोटक को पुलिस ने सीज कर दिया है।
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध आतंकियों के बारे में सूचना मिलने पर एनआईए ने दक्षिणी तमिलनाडु के कई इलाकों में छापेमारी की। इसमें मदुरई से गिरफ्तार आतंकी के पास विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय जांज एजेंसी दो और अल-कायदा के आतंकियों की धड़पकड़ के लगातार छापेमारी कर रही है। इन दो आतंकियों के नाम हकीम और दाऊद सुलेमान हैं।