दो खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स पिछले सीजन में फाइनल की दहलीज तक पहुंची थी। जहां क्वालिफायर्स-2 में उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम पांच साल के खिताब के इंतजार को खत्म करना चाहेगी।
दिनेश कार्तिक की अगुआई में इस साल टीम ने अपनी गेंदबाजी की और धार दी है। न्यूजीलैंड के लॉकी र्फ्ग्यूसन, इंग्लैंड के हैरी गर्नी, दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्त्जे और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर और लेग स्पिनर केसी करियप्पा को चोटिल कमलेश नागरकोटि और शिवम मावी की जगह टीम में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा टीम के पास पहले से ही हैं। बल्लेबाजी में क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल और नीतीश राणा पर दारोमदार रहेगा।
टीम की ताकत
कोलकाता फ्रेंचाइजी के पास सुनील नारायण, पीयूष चावला और चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के रूप में शानदार स्पिन तिकड़ी है। इंग्लिश ऑलराउंडर जोए डेनली भी लेग ब्रेक गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। सुनील नारायण आक्रामक ओपनर के रूप में अच्छी शुरुआत दिलाते रहे हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, ब्रैथवेट और एनरिच नोर्त्जे दोनों भूमिकाओं में खरा उतरने में सक्षम हैं।
टीम की कमजोरी
केकेआर की गेंदबाजी उनके लिए इस साल समस्या बन सकती है, क्योंकि टीम के दो तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। हालांकि टीम ने नागरकोटी के स्थान पर केरल के लिए रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले 27 वर्षीय तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को टीम में जरूर शामिल किया है।
शाहरुख ने जारी किया समर्थकों के लिए वीडियो
टीम के सह-मालिक शाहरुख खान ने समर्थकों के लिए वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आप हमारी दुआ करते हैं, हम आपके लिए खेलते हैं। दर्शक दीर्घा से टीम का हौसला बढ़ाने वाले बॉलीवुड के बादशाह ने टिवट पर वीडियो पोस्ट करते हुए टीम को नया नारा भी दिया है आखिरी दम तक, आखिरी रन तक।
साल दर साल प्रदर्शन
2008 (लीग, छठा स्थान)
2009 (लीग आठवां स्थान)
2010 (लीग, छठा स्थान)
2011 प्लेऑफ
2012 चैंपियन
2013 (लीग, 7वां स्थान)
2014 चैंपियन
2015 (लीग, 5वां स्थान)
2016 प्लेऑफ
2017 प्लेऑफ
2017 प्लेऑफ
ओवरऑल प्रदर्शन
मैच जीत हार टाई बेनतीजा
164 86 76 02 –
टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, कार्लोस ब्रेथवेट, एनरिच, नोर्त्जे, एल फर्ग्यूसन, हैरी गर्ने, निखिल नायक, वाई पृथ्वीराज, श्रीकांत मुंडे, जोए डेनले, संदीप वारियस
दिनेश कार्तिक: फिनिशर के रूप में अपनी पहचान पुख्ता करते जा रहे दिनेश कार्तिक के पास विश्व कप से पहले एक बार फिर अपनी क्षमता दिखाने का मौका है। कप्तान के रूप में दोहरी जिम्मेदारी है।
मैच: 168
रन: 3401
औसत: 26.77
शुभमन गिल: अंडर-19 विश्व कप के हीरो शुभमन गिल की गिनती बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में होती है। वह मिडिल ओवरों में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
मैच: 13
रन: 203
औसत: 33.83
सुनील नारायण: वेस्टइंडीज के बेहतरीन स्पिनर रन पर अंकुश लगाने में माहिर हैं। आईपीएल के सफल गेंदबाजों में इनकी गिनती होती है। सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट भी ले चुके हैं।
मैच: 98
विकेट: 112
इकॉनोमी रेट : 6.53
रॉबिन उथप्पा: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता रही है। अच्छी शुरुआत दिलाने और बड़े स्कोर की नीवं रखने में भूमिका रही है। जरूरत के मुताबिक गियर बदलने में भी माहिर हैं।
मैच: 165
रन: 4086
औसत : 28.57
आंद्रे रसेल: जमैका के ऑलराउंडर गेंद पर तेज प्रहार करने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। 2014 में टीम में आए थे और टीम के सबसे उपयोगी क्रिकेटरों में से एक हैं।
मैच : 50
रन : 890
औसत : 26.96
कुलदीप यादव: भारतीय टीम के इस कौशलपूर्ण चाइनामैन बॉलर लगातार अच्छा कर रहे हैं। विकेट लेने की अद्भुत क्षमता है। टीम के नियमित सदस्य बन चुके हैं।
मैच: 31
विकेट: 35
इकॉनोमी : 8.22