IPL 2019 में मुंबई इंडियंस की नजर चौथे खिताब पर होगी। पिछला सत्र खराब गुजरने के बाद टीम इस बार नए जोश-जज्बे और उमंग के साथ मैदान पर उतरेगी। इस सीजन में युवराज सिंह सरीखे धाकड़ खिलाड़ी को अपने साथ कर टीम और मजबूत नजर आ रही है।
रोहित शर्मा: एक बार सेट होने के बाद रोहित को रोकना अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के बस की बात नहीं। टी-20 क्रिकेट में चार शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज रोहित का पिछला आईपीएल सीजन खास नहीं रहा था। 14 मैच में सिर्फ 286 रन ही बनाने वाले रोहित इस बार अपनी कप्तानी पारियों से टीम को चौथा खिताब दिलाना चाहेंगे। रोहित ने आईपीएल में अबतक 4493 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 31.86 रहा है।
एविन लुईस: इस विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के साथ मिलकर लुईस गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ते थे। इस बार भी मुंबई की पलटन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से तूफानी पारियों की उम्मीद रखेगा। लुईस ने आईपीएल करियर में 29.4 की औसत से 382 रन बनाए थे।
हार्दिक पांड्या: मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के लिए एक्स फैक्टर लेकर आते हैं। हार्दिक की तेज रफ्तार गेंदबाजी हो या फिर आतिशी शॉट वो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। 2018 में उन्होंने 260 रन बनाने के साथ 18 विकेट भी हासिल किए थे। चोट और विवाद के बाद वापसी करते हुए हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल करियर में हार्दिक पांड्या ने 23.78 की औसत से 666 रन बनाए हैं।
जसप्रीत बुमराह: सटीक यॉर्कर और तेज रफ्तार गेंद से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पस्त करने वाले जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। दुनिया के नंबर एक वन-डे गेंदबाज बुमराह ने हर फॉर्मेट में अपनी धाक जमाई है। पिछले कुछ साल में विश्व क्रिकेट में इस गेंदबाज ने अपना वर्चस्व कायम किया है। पिछले दिनों इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएई और वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह ने मुश्किल मौकों पर विकेट निकाले हैं। मुंबई इंडियंस को अपने इस धुरंधर गेंदबाज से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बुमराह आईपीएल करियर में 63 विकेट चटका चुके हैं।
लसिथ मलिंगा: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। मलिंगा ने 110 मैचों की 110 पारियों में 154 विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा आईपीएल में चार बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं।
इस साल एक बार लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े हैं। इस फ्रेचाइजी ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा था। देखना दिलचस्प होगा कि लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए किस भूमिका में नजर आएंगे।
क्विंटन डीकॉक: पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे क्विंटन डीकॉक इस बार ऑल मनी ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर हो चुके हैं। आरसीबी के लिए 8 मुकाबलों में डीकॉक ने 124.07 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे।
इससे पहले डी कॉक सनराइडर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। डी कॉक ने आईपीएल में अब तक 34 पारियों में 6 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 927 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 125.6 का रहा है।
डीकॉक के टीम में जुड़ने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी और साथ में सलामी बल्लेबाज के लिए मुंबई इंडियंस को ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे।
क्रुणाल पांड्या: टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के अभिन्न अंग बन चुके क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए कितने अहम हैं यह बताने की जरूरत नहीं।