इस साल इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर होगा। भारत के तीन स्टार क्रिकेटरों एमएस धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बीच रोमांचक जंग होगी, जिसमें यह पता चलेगा कि आईपीएल में सबसे पहले 200 छक्के कौन लगाएगा?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक 186 छक्के जमाए हैं। वह लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में तीसरे स्थान पर हैं। खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना 185 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर डटे हुए हैं। पता हो कि रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 184 छक्के जड़े हैं और वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
इन तीनों ही बल्लेबाजों के पास लीग में 200 छक्के पूरे करने का शानदार मौका है। वैसे, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं। कैरेबियाई बल्लेबाज ने आईपीएल के 112 मैचों में 292 छक्के उड़ाए हैं।
इस लिस्ट में दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स का है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डीविलियर्स ने आईपीएल में अब तक 141 मैच खेले और 186 छक्के जमाए हैं। एमएस धोनी 175 मैचों में 186 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। धोनी के मैच की संख्या ज्यादा है, जिसकी वजह से वह तीसरे स्थान पर हैं।
सुरेश रैना 176 मैचों में 185 छक्के के साथ चौथे और रोहित शर्मा 173 मैचों में 184 छक्के के साथ पांचवें स्थान पर जमे हुए हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 163 मैचों में 178 हवाई फायर किए और वह इस लिस्ट में छठे स्थान पर जमे हुए हैं। बता दें कि आईपीएल-12 का पहला मुकाबला 23 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।