भाजपा ने किया पलटवार, मसूद अजहर पर चीन वीटो लगाता है तो राहुल खुश होते हैं

भाजपा ने किया पलटवार, मसूद अजहर पर चीन वीटो लगाता है तो राहुल खुश होते हैं

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर एक बार फिर से चीन ने अड़ंगा लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में वीटो का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कमजोर मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरे हुए हैं। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हमला बोलते हुए कहा कि ‘विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति’ उजागर हुई है।भाजपा ने किया पलटवार, मसूद अजहर पर चीन वीटो लगाता है तो राहुल खुश होते हैं

भाजपा ने पूछा- जब भारत को पीड़ा होती है तो राहुल गांधी को खुशी क्यों होती है? 

कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि जब भारत को पीड़ा होती है तो राहुल गांधी को खुशी क्यों होती है? इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल के चीन के साथ अच्छे संबंध हैं।

उन्होंने कहा कि चौथी बार अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की कोशिश की थी। यह फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन का प्रस्ताव था। यह भारत की कूटनीतिक जीत है कि जिसके लिए पहले वह पहल करता था अब अन्य देश उसका साथ दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए इस बार प्रस्ताव अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस लेकर आए, चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। चीन के इस कदम से भारत और भारतवासी बहुत दुखी हैं। आज चीन को छोड़कर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। ये एक तरह से भारत की कूटनीतिक जीत है।’ 

कानून मंत्री ने पूछा, ‘क्या मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर दूसरा होगा? राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात से खुशी है। भारत को जब भी पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं? राहुल गांधी के ट्वीट जैश के दफ्तर में खुशी से पढ़े जाएंगे। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस गंभीर नहीं।’

प्रसाद ने कहा, ‘मसूद अजहर को लेकर कांग्रेस का रुख दूसरा है। राहुल के चीन के साख अच्छे संबंध हैं। राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि 2009 में यूपीए के समय में भी चीन ने मसूद अजहर पर यही टेक्निकल आपत्ति लगाई थी, तब भी आपने ऐसा ट्वीट किया था क्या? मसूद को जब चीन बचाता है तो राहुल को खुशी होती है। राहुल गांधी जी आज आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है ‘
 ‘विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति’

राहुल ने ट्वीट किया है कि कमजोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरे हुए हैं और चीन के खिलाफ उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कमजोर मोदी शी चिनफिंग से डरे हुए हैं। जब चीन भारत के खिलाफ कदम उठाता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।’ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाल ने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘मोदी की चीन कूटनीति’ गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में गले लगाना, चीन में घुटने टेक देना रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 56 इंच वाली गले लगने की कूटनीति (हगप्लोमेसी) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को लाल-आंख दिखा रहा है । एक बार फिर एक विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।

भाजपा द्वारा राहुल गांधी को चीन पर दबाव बनाने की बात पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करके कहा, ‘चिंता मत करिए, 2019 में चार्ज लेने के बाद हम चीन पर दबाव जरूर बनाएंगे।’
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com