रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से ज्यादा रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले माह इन पदों की अधिसूचना जारी की थी। इसके जारी होने के बाद अब ग्रुप डी के जोनल वार रिक्त पदों का ब्यौरा देने के साथ ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। सभी 16 जोनल रेलवे के लिए कुल 103769 पदों की रिक्तियां रेलवे ने निकाली है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन की बात करें तो 4730 पद भरे जाएंगे।
पिछले माह ही रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश भर के सभी भर्ती बोर्ड के माध्यम से 1.30 लाख पदों पर भर्ती का एलान किया। बाद में इन पदों की संख्या बढ़ाकर 1.42 लाख कर दी गई। इसके तहत सबसे पहले एनटीपीसी उसके बाद पैरा मेडिकल स्टाफ, लिपिक वर्गीय एवं अन्य एकल पद श्रेणी की रिक्तियां निकाली गई।
अंतिम चरण में अब ग्रुप डी के एक लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। जोनल वार सर्वाधिक पद उत्तर रेलवे के खाते में आए हैं। यहां कुल पदों की संख्या 13153 है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के खाते में 4002 पद आए हैं। उत्तर मध्य रेलवे जोन की बात करें तो यहां असिस्टेंट वर्कशॉप, असिस्टेंट ब्र्रिज, असिस्टेंट डिपो, असिस्टेंट लोको शेड डीजल, असिस्टेंट लोको शेड इलेक्ट्रिक, असिस्टेंट टीआरडी, हास्पिटल असिस्टेंट आदि के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा सितंबर-अक्तूबर 2019 में प्रस्तावित है। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी के मुताबिक आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए इसमें दस फीसदी पद आरक्षित हैं।
जोनल रेलवे वार रिक्त पदों की नियुक्ति का ब्यौरा
मध्य रेलवे मुंबई 9345, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर 3563, पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर 2555, पूर्व रेलवे कोलकाता 10873, उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद 4730, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर 4002, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर 5249, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी 2894, उत्तर रेलवे नई दिल्ली 13153, दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद 9328, दक्षिण पूर्व मध्य रलवे बिलासपुर 1664, दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता 4914, दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली 7167, दक्षिण रेलवे चेन्नई 9579, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर 4019, पश्चिम रेलवे मुंबई 10734