एक और रिकॉर्ड के करीब पहुचें रोहित शर्मा, इतने रन बनाते ही कर लेंगे इस खिलाड़ी की बराबरी

एक और रिकॉर्ड के करीब पहुचें रोहित शर्मा, इतने रन बनाते ही कर लेंगे इस खिलाड़ी की बराबरी

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें वन-डे में भारतीय टीम यही चाहेगी कि रोहित न सिर्फ रन बनाए बल्कि रिकॉर्ड तोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।एक और रिकॉर्ड के करीब पहुचें रोहित शर्मा, इतने रन बनाते ही कर लेंगे इस खिलाड़ी की बराबरी

दरअसल, 205 वन-डे इंटरनेशनल मुकाबलों की 199 पारियों में 7954 रन बना चुके रोहित बुधवार को अगर 46 रन और बना लेते हैं तो वन-डे क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले वह नौवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

यह उनकी 200वीं पारी होगी। मतलब रोहित इस मुकाम पर पहुचंने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। रोहित से पहले सौरव गांगुली इतनी ही पारियों में यह कमाल कर चुके हैं। गांगुली ने 9 नवंबर 2002 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नागपुर में यह मुकाबला खेला था।

भारत की ओर से सबसे तेज 8000 वन-डे इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 15 जून 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंगघ में यह मुकाम हासिल किया था। उन्होंने 175 पारियों में 8000 एकदिवसीय रन बनाए थे।

इसके बाद 182 पारियों में एबी डीविलियर्स ने यह कमाल किया तो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 217 मैचों की 210 पारियो में 8000 रन पूरे किए थे। बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला दिल्ली में बुधवार को खेला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com