पुलवामा हमले के कारण कोहली, सहवाग और गंभीर का सम्मान समारोह हुआ रद्द

पुलवामा हमले के कारण कोहली, सहवाग और गंभीर का सम्मान समारोह हुआ रद्द

पुलवामा हमले को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने बड़ा फैसला लिया है। डीडीसीए ने भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को सम्मानित करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। इसके पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें वनडे से पहले दिल्ली के इन तीन खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था।पुलवामा हमले के कारण कोहली, सहवाग और गंभीर का सम्मान समारोह हुआ रद्द
डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने सोमवार को कहा, ‘हमारे पास सहवाग, गंभीर और कोहली को सम्मानित करने की योजना थी। अब हमने इसके खिलाफ फैसला किया है, क्योंकि बीसीसीआई भी आईपीएल का उद्घाटन समारोह नहीं कर रहा है।’ यानी कुल मिलाकर यह फैसला बीसीसीआई से प्रभावित नजर आता है।

रजत शर्मा ने साथ में यह भी बताया कि डीडीसीए ने दिल्ली पुलिस के शहीद कोष में 10 लाख रुपए दान करने का भी फैसला लिया है। इसके पहले बीसीसीसीआई ने भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर उस कार्यक्रम में खर्च होने वाली राशि को शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए खर्च करने का फैसला लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com