ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने साल 2014 में तलाक लिया था हालांकि तलाक के बावजूद दोनों के रिश्ते अच्छे हैं। रोशन परिवार के हर फंक्शन में सुजैन खान और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को स्पॉट किया जाता रहा है। यही नहीं बच्चों के लिए ऋतिक और सुजैन तो कई बार साथ में छुट्टियां भी बिताने गए हैं। तलाक के बाद सुजैन खान ने पहली बार बच्चों की परवरिश पर बात की है।
इंटीरियर डिजाइनर और एंटरप्रेन्योर सुजैन खान और ऋतिक के दो बच्चे रिदान और रेहान हैं। सुजैन खान ने एक न्यूज एंजेसी से बातचीत में कहा कि ‘मेरी मां (जरीन खान) और दोनों बहनें (फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा) मेरी जिंदगी में सबसे अहम हैं। उन्होंने मेरी जिंदगी और मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’
सुजैन ने आगे कहा कि ‘मेरे दोनों बच्चे हमेशा मुझे प्रेरणा देते हैं।’ उन्होंने कहा कि बच्चों को बच्चा ही रहने दीजिए। उनके बचपन को खत्म कर देना सही नहीं है।’ सुजैन से पूछा गया कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे बैलेंस करती हैं तो उन्होंने कहा कि ‘काम और घर के बीच मैंने हमेशा एक लाइन बना रखी है। तभी आप अपने काम के लिए प्रेरित होंगे और घर पर भी शांति होगी।’
अपने करियर पर सुजैन ने कहा कि ‘मेरा करियर अभी तक जैसा है उससे मैं संतुष्ट हूं। मेरी प्रोफेशन लाइफ अभी तक अच्छी रही है। द लेबल लाइफ के लिए स्टाइल एडिटर के तौर पर मैंने करियर में काफी अच्छा समय बिताया है।’ एंटरप्रेन्योर महिलाओं के लिए सुजैन ने मैसेज दिया कि ‘हमेशा खुलकर बोलिए। अगर आपके विचार गलत भी जा रहे हों तब भी उस पर बात करिए। हमेशा आवाज उठाइए। आपको नहीं पता कि कब आपको कोई चीज प्रेरित कर दे और कब एक विचार सबकुछ खशनुमा बना दे।’
साल 2000 में ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के 14 साल बाद दोनों के तलाक के पीछे की वजह ये बताई गई कि ऋतिक की अपने को-स्टार्स संग बढ़ती नजदीकियों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया। हालांकि बाद में सुजैन ने इसे महज अफवाह करार दिया और बताया कि उनके रिश्ते की खत्म होने की वजह बेवफाई बिल्कुल भी नहीं थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal