जरा सोचिये आपके घर मे किसी की शादी हो और आपके घर देश के प्रधानमंत्री का बधाई संदेश आ जाए. जाहिर है आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. कुछ ऐसा ही हुआ है भोपाल के रहने वाले कमलेश के साथ, जिसके घर दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश आया है.
दरअसल, भोपाल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले कमलेश की बहन तुलसा की 19 फरवरी को शादी थी और कमलेश ने अपनी बहन की शादी में बीजेपी को वोट देकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील छपवाई थी.
इसके साथ ही शादी के कार्ड के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं का भी ज़िक्र किया था. कमेलश की मानें तो दो दिन पहले पीएम मोदी का पत्र उनके घर पर पहुंचा, जिसमे पीएम मोदी ने उनकी बहन तुलसा को शादी की शुभकामनाएं दी. कमलेश के मुताबिक पीएम मोदी ने पत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करने पर भी खुशी जताते हुए उसकी प्रशंसा की है.
कमेलश की मानें तो उसके लिए तो ये किसी सपने की तरह है कि बहन की शादी में देश के प्रधानमंत्री इस तरह से बधाई दें.
क्या लिखा है पीएम मोदी के पत्र में
27 फरवरी को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने लिखा है कि तुलसा और धनसिंह के विवाह का निमंत्रण पत्र प्राप्त कर बेहद प्रसन्नता हुई. परिवार की खुशी में शामिल होने का न्योता देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. निमंत्रण पत्र के साथ अपने जिस तरह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देती हुई पत्रिका संलग्न की है वह सराहनीय है. देश का एक सजग नागरिक होने के नाते आपने सामाजिक सरोकार के विषयों को दूसरों से साझा करने का एक अच्छा प्रयास किया है. यह शुभ अवसर नव दम्पति के जीवन और दोनों परिवारों के बीच ढेरों खुशियां लाए इसी कामना के साथ ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. स्नेह और आशीर्वाद सहित नरेंद्र मोदी.