300 आतंकी मरे या पेड़ गिरे, क्या चुनावी फायदे के लिए थी एयरस्ट्राइक : नवजोत सिंह सिद्धू

पाकिस्तान में घुसकर की गई वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. कई विपक्षी नेता पहले भी एयरस्ट्राइक के सबूत मांग चुके हैं, ऐसे में अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा हमला बोला है. सिद्धू ने ट्वीट किया कि क्या वहां 300 आतंकी मारे गए हैं या नहीं? अगर नहीं तो इसका क्या मकसद था? क्या सिर्फ पेड़ उखाड़ने ही गए थे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि क्या वहां आतंकी मारने गए थे या फिर पेड़ उखाड़ने गए थे. क्या ये सिर्फ एक चुनावी नौटंकी थी. उन्होंने लिखा कि सेना का राजनीतिकरण करना बंद करिए, जितना देश पवित्र है उतनी ही सेना भी पवित्र है. ऊंची दुकान, फीका पकवान.

सिद्धू ने इस ट्वीट के अलावा एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें बालाकोट के कुछ स्थानीय निवासी कह रहे हैं कि वहां कुछ भी नहीं हुआ है. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू का इससे पहले भी एक बयान काफी विवादों में रहा था.

जब उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कहा था कि आतंकी हमले को लेकर किसी देश को पूरी तरह से टारगेट नहीं कर सकते हैं. इसी बयान पर काफी बवाल हुआ था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कैंपेन चला था और उन्हें द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया था.

आपको बता दें कि रविवार को ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली में दावा किया है कि एयरस्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं. जिसके बाद से ही कई बड़े नेताओं ने सवाल दागे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल ने पूछा है कि अगर सेना ने कोई संख्या नहीं बताई तो बीजेपी अध्यक्ष को ये कैसे पता चला.

एयरस्ट्राइक के बाद से ही ये चर्चा का विषय रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एयर स्ट्राइक का सबूत मांग चुकी हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पूछा था कि सरकार को एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने रखे चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com