भारतीय वायुसेना ने जैश के आतंकी कैम्पों पर एयर स्ट्राइक कर अपनी ताकत दिखा दी और पुलावामा आतंकी हमले के 13वें दिन इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। इस कार्रवाई के बाद सीमा पर बढ़ी तनातनी के बीच केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर अगर अमेरिका ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। जेटली ने कहा कि जिस तरह से देश हमारे साथ खड़ा है उससे लगता है कि ऐसे समय में सब कुछ मुमकिन हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। पीएम मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक चल रही है।