सीआरपीएफ की बस पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं है। आलम यह है कि आगामी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का भारत से बहिष्कार करने की आवाजें उठ रही हैं। हाल ही में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को ना खेलने की सलाह दी थी। हरभजन के साथ लंबे समय तक ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी देश की भावनाओं के साथ हैं, लेकिन उनका मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में खेलने का फैसला एक राजनीतिक फैसला है जिसे सभी को मिलकर लेना चाहिए।
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान मारे गए थे, जो जम्मू-कश्मीर में पिछले 30 साल में सबसे घातक आतंकी हमला है। इस बीच मांग उठने लगी है कि भारत को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इन्कार कर देना चाहिए।
पाकिस्तान के साथ खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलने की बात है तो यह एक राजनीतिक फैसला है। इस मसले पर जो भी निर्णय लिया जाएगा, हम उसके साथ हैं। मैं ऐसा समझता हूं कि क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर फैसला सबको मिलकर लेना चाहिए।