केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से इलाज कराने के बाद स्वदेश वापस लौटने के बाद उन्होंने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय का जिम्मा एक बार फिर संभाल लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उनके आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक में अरुण जेटली भी शामिल हुए. ये बैठक गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले को लेकर हो रही है.
पीएम की अगुवाई में हो रही CCS की बैठक में ये फैसला करने है कि पाकिस्तान को कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए ताकि देश में दोबारा से ऐसी कायराना हरकत करने की हिम्मत न कर सके. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना अध्यक्ष और सीआरपीएफ के डीजी भी शामिल हुए हैं.
पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 37 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अब भी घायल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. जिस आतंकी ने इस हमले को अंजाम दिया उसका नाम आदिल अहमद डार है. वो पुलवामा जिले के काकपोरा का ही रहने वाला है. बता दें कि अरुण जेटली पिछले हफ्ते शनिवार को अमेरिका से इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे. उन्होंने उस समय ट्वीट करके कहा था कि ‘वापस आकर खुश हूं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal